संता (बंता से) – आज मैंने अपनी पत्नी को वॉचमैन के साथ पिक्चर देखने जाने का प्लान बनाते हुए सुना.
बंता (संता से) – तो फिर तुम उनके पीछे नहीं गए?
संता – नहीं यार, दरअसल वह पिक्चर मेरी देखी हुई थी.
जो अमृत पीते हैं, उन्हें देव कहते हैं…
जो विष पीते हैं, उन्हें महादेव कहते हैं…
और जो गुस्सा पीते हैं, उन्हें ‘पतिदेव’ कहते हैं ||
संता – लगता है लोग आज कल मुझे भगवान मानने लगे हैं
बंता – तुम्हें कैसे पता??
संता – जब आज सुबह पार्क में घूमने गया तो लोग बोले “हे भगवान तू फिर आ गया” ||
संता – आज कल मेरा दिमाग बहुत तेज चल रहा है.
बंता – कैसे पाजी?
संता – मैंने अब सर्दी में एसी लगवा लिया है.
बंता – अबे इतनी सर्दी मे एसी?
संता – भाई मैंने एसी उल्टा लगवाया है, वो गर्म हवा अंदर देगा, ठंडी हवा बाहर ||
संता ऑफिस से वापस आया.
संता ( बीवी से ) – कहाँ हो जानू?
बीवी मूवी देख रही थी,
संता की बीवी बोली – बाहुबली बड़ी अच्छी है देख लो.
संता मोबाइल लेकर गैलरी से बाहर जाने लगा.
बीवी- कमीने मैंने बोला बाहुबली, बाजूवाली नहीं ||
संता पुलिस में भर्ती हो गया उसने इंस्पेक्टर को फोन लगाया – ” साहब यहां एक औरत ने अपने पति को गोली मार दी है “
इंस्पेक्टर – क्यों?
संता – जी उसका पति पोंछा लगे हुए गीले फर्श पर चलने लगा था.
इंस्पेक्टर – तो तुमने उस औरत को गिरफ्तार किया?
संता – जी नहीं, अभी फर्श सूखा नहीं है ||
संता गर्लफ्रेंड के साथ पहली बार डेट पर गया…
संता ( लड़की से ) – यह मेरी पहली डेट है डार्लिंग, कोई गलती या कमी रह जाये तो छोटा भाई समझ कर माफ़ कर देना ||
बैंक मैनेजर – कैश खत्म हो गया है कल आना.
संता – लेकिन मुझे मेरे पैसे अभी चाहिये
मैनेजर – देखिये आप गुस्सा मत करिये, शांति से बात कीजिये
संता – ठीक है बुलाओ शांति को, आज उसी से बात करूँगा ||
संता होटल में खाना खाने के बाद उठा और बेटर को 10 रूपये टिप दिए
वेटर – 10 रूपये की टिप मेरे लिए बेइज्जती है|
संता – तो फिर?
वेटर – 20 रूपये तो दो
संता – नहीं यार, मैं तुम्हारी दो बार बेइज्जती नहीं कर सकता ||
संता ने एयरटेल के ऑफिस में फोन किया
संता – मेरे फोन का बिल बहुत ज्यादा आया है, इतनी तो मैंने बात भी नहीं की है
कस्टमर केयर – अच्छा आपका प्लान क्या है ?
संता – अभी तो मार्किट आया हुआ हूँ , शाम को दारू पिऊंगा…आप अपना बताइये ||
संता – यार मैं घरवालों से बड़ा परेशान हूँ
बंता – क्यों ?
संता – अरे उनको घड़ी में टाइम तक देखना नहीं आता.
बंता – मतलब ?
संता – सुबह- सुबह मुझे जबरदस्ती उठा देते हैं और बोलते हैं “उठ जा, देख कितना टाइम हो गया ” ||
संता एक बार Double Decker वाली बस में चढ़ गया ….कंडक्टर ने उसे ऊपर भेज दिया
संता थोड़ी ही देर में भागता हुआ वापिस आया और बोला ” साले मरवाएगा क्या ऊपर तो ड्राइवर ही नहीं है ” ||
संता (नौकर से) – ज़रा देख तो बाहर सूरज निकला या नहीं ?
नौकर – बाहर तो अँधेरा है !
संता – अरे तो टॉर्च जलाकर देख ले कामचोर ||
यात्री ट्रेन से उतरा,
उसने पास में खड़े संता से पूछा – अरे भाई ये कौन सा स्टेशन है?
संता हंसा, और हंसा, जोर जोर से हंसा, हंस हंस के लोट पोट हो गया…
और बड़ी मुश्किल से अपने आप को सम्भालते हुऐ बोला – “पगले ये रेलवे स्टेशन है” ||
संता ने बंता को थप्पड़ मारा
बंता – ये तूने मज़ाक में मारा या सिरियस में
संता – सीरियस में
बंता – फिर ठीक है, मज़ाक मुझे बिल्कुल पसंद नही ||
संता – तुम आपरेशन कराने से पहले ही क्यों भाग गए?
बंता – नर्स बार-बार कह रही थी, डरो मत कुछ नहीं होगा हिम्मत रखो, कुछ नहीं होगा…
ये तो बस एक छोटा सा आपरेशन है।
संता – तो इस में डरने की क्या बात है? सही तो कह रही थी!
बंता – अबे, वो मुझसे नहीं डॅाक्टर से कह रही थी ||
संता – कौन सी कास्ट (जाती) के लोग अच्छे होते हैं?
बंता – बनिए
संता – वो कैसे?
बंता – हर जगह लिखा होता है नेक ” बनिए “, सच्चे ” बनिए ” ,देशभक्त ” बनिए ” ||
संता – परसों मेरी बीवी कुएं में गिर गई थी, बहुत चोट लगी, बहुत चिल्ला रही थी।
बंता – अब कैसी है?
संता – अब ठीक है, कल से कुएं से आवाज नी आई।
डॉक्टर – कहिए कैसे आना हुआ.
संता – डॉक्टर साहब लिवर में बहुत दर्द हो रहा है.
डॉक्टर – शराब पीते हो?
संता – हां हां बिल्कुल पर छोटा पैक ही बनाना ||
संता और बंता जंगल में थे तभी सामने शेर आ गया।
बंता ने शेर की आंखों में मिट्टी फेंक दी, और भागने लगा, और संता को भी भागने को कहा.
संता – मैं क्यों भागूं , मिट्टी तो तुने फेंकी है ||
टीचर संता से मैं जो भी पूछूं उसका जवाब फटाफट देना.
टीचर – बताओ भारत की राजधानी क्या है.
संता – फटाफट.
टीचर अभी तक संता को पीट रहा है.
टीचर – न्यूटन का नियम बताओ.
संता – सर पूरी लाईन तो याद नहीं लास्ट की कुछ लाइन याद हैं.
टीचर – चलो लास्ट की ही लाइन सुना दो.
संता – “और इसे ही न्यूटन का नियम कहते हैं..”
संता एक Microsoft कंपनी में इंटरव्यू देने गया,
इंटरव्यूकर्ता – java के चार वर्जन बताइए.
संता – मर जावा, मिट जावा, लुट जावा, और सदके जावा.
इंटरव्यूकर्ता – शाबाश, अब घर जावा.
संता बंता एक ढाबे पे खाना खाने गए वहां एक नेपाली खाना बना रहा था।
संता – तुम अमेरिकन हो क्या?
नेपाली – नही मैं नेपाली हूं.
संता – नही तुम अमेरिकन हो.
नेपाली – नही मैं नेपाली हूं.
संता – नहीं तुम अमेरिकन हो.
नेपाली – अच्छा बाबा, अमेरिकन हूं.
संता – पर लगते तो नेपाली हो..।
संता रिक्शे वाले से – हां भईया खाली हो क्या?
रिक्शेवाला – हा भाई खाली हूं.
संता – तो आओ चलो तास खेलते हैं.
बीवी – सुनो जी, जब हमारी नयी नयी शादी हुई थी, तो जब मैं खाना बना कर लाती थी तो तुम खुद कम खाते थे, मुझे ज्यादा खिलाते थे।
संता – तो ?
बीवी – तो अब ऐसा क्यों नहीं करते ?
संता – क्यूंकि अब तुम अच्छा खाना बनाना सीख गयी हो.